¡Sorpréndeme!

Bhagya Lakshmi | नील ने लक्ष्मी पर तानी बंदूक, आयुष को मिले अनुष्का के खिलाफ सबूत!" | 2 Jan | Zee TV

2025-01-02 87 Dailymotion

ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी में बड़ा ट्विस्ट आता है जब नील लक्ष्मी पर बंदूक तान देता है। नील, अनुष्का को ब्लैकमेल कर पैसे कमाने की बात करता है और ऋषि-लक्ष्मी को मारने की धमकी देता है। ऋषि लक्ष्मी को बचाने के लिए गुंडों से भिड़ जाता है। इस बीच, आयुष अनुष्का से उसका सच पूछता है और शालू को बचाने की कसम खाता है। वह शालू के फोन का डेटा रिस्टोर करके अनुष्का के खिलाफ सबूत जुटा लेता है। अनुष्का इन सबूतों को नष्ट करने की योजना बनाती है। लक्ष्मी अपने बच्चे को लेकर चिंतित है, और कहानी नए मोड़ लेती है।